चीन को जगी जो बाइडन से आस, की द्विपक्षीय रिश्ते पटरी पर लाने की अपील

By: Ankur Fri, 22 Jan 2021 6:12:48

चीन को जगी जो बाइडन से आस, की द्विपक्षीय रिश्ते पटरी पर लाने की अपील

चीन और अमेरिका के रिश्ते से सभी वाकिफ हैं। डोनाल्ड ट्रंप के समय में ये दूरियां थोड़ी और बढ़ चुकी हैं। अब सभी की नजरें नए राष्ट्रपति जो बाइडन पर हैं। चीन को भी जो बाइडन से आस हैं और इसको लेकर चीन ने बृहस्पतिवार को बाइडन को शुभकामनाएं दी और उनसे अपील की है कि वह अपने पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप के दौरान अमेरिका और चीन के बीच बिगडे़ रिश्तों को पटरी पर लेकर आएं। चीनी प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, पेरिस जलवायु समझौते और विश्व स्वास्थ्य संगठन में अमेरिका को शामिल करने के बाइडन का पहला कदम स्वागतयोग्य है।

चुनयिंग ने कहा, हमारी अलग-अलग सामाजिक व्यवस्थाएं हैं, विकास के चरण हैं और ऐतिहासिक संस्कृति है। हमारे बीच मतभेद होना स्वाभाविक है। अपने संबोधन में बाइडन ने भी कहा, लोकतंत्र में असहमति और असंतोष का अधिकार होना चाहिए।

बुधवार को ट्रंप प्रशासन के समापन के साथ ही चीन ने बड़ी राहत की सांस ली और उम्मीद जताई कि बीजिंग-वाशिंगटन के रिश्तों में सबसे अधिक तनावपूर्ण समय रहने के बाद अब बर्फ पिघलेगी।

चीन के सरकारी मीडिया ने कहा कि बाइडन ने अपने पहले भाषण में मुख्य रूप से देश में एकता लाने पर जोर दिया था और ट्रंप के उलट एक बार भी चीन का नाम नहीं लिया। हालांकि, उन्होंने बिगड़े हुए संबंधों को सही करने का भी कोई संकेत नहीं दिया। ट्रंप ने अपने कार्यकाल में अमेरिका-चीन संबंधों के सभी पहलुओं पर आक्रामकता के साथ दबाव बनाकर रखा था।

ये भी पढ़े :

# अब ट्विटर ने लगाई चीनी दूतावास के अकाउंट पर रोक, उइगर महिलाओं पर की थी टिप्पणी

# राष्ट्रपति बाइडन के लिए ट्रंप ने लिखी चिट्ठी, खत में क्या लिखा, कोई बताने को तैयार नहीं

# जापान : वोट खरीदने का बड़ा अपराध, अदालत ने ठहराया पूर्व न्यायमंत्री की पत्नी को दोषी

# 10 लाख टीके की मदद पर भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले ओली कर रहे मोदी की तारीफ

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com